12वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस…

रीवा जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम आने के कुछ ही समय बाद एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 18 वर्षीय पारूल द्विवेदी के रूप में हुई है, जो ग्राम त्योंधरा नं 2 भठिया टोला का निवासी था।
पारूल द्विवेदी व्यंकट क्रमांक 2, रीवा में अध्ययनरत था और परीक्षा के बाद से अपने गांव में रह रहा था। जैसे ही 12वीं का परिणाम घोषित हुआ, कुछ समय बाद ही उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर बाघेलान भेजा गया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक कयास यही लगाए जा रहे हैं कि परीक्षा परिणाम से जुड़ा मानसिक दबाव इसका कारण हो सकता है। यह घटना बोर्ड परीक्षा के परिणामों के बाद विद्यार्थियों पर पड़ने वाले मानसिक प्रभाव पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है।