10 वर्षीय बच्चे ने पिता पर दर्ज कराई मारपीट की शिकायत, पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई, कहा- सर, मेरे पिता के खिलाफ मामला दर्ज करवाना है….

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार अपराह्न तीन बजे एक 10 वर्षीय बच्चा अपने दादाजी के साथ पहुंचा और पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के सामने अपनी शिकायत रखी। बच्चे ने कहा, “सर, मेरे पिता के खिलाफ मामला दर्ज करवाना है।” इस पर पुलिस अधीक्षक ने कारण पूछा, तो बालक ने पूरी घटना बताई।
बच्चे के अनुसार, उसके पिता राजकुमार कुमावत आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं। इस वजह से वह अपने दादा के पास रहने चला गया, लेकिन उसके पिता वहां भी पहुंच गए और बिना किसी कारण उसे पीटने लगे। जब उसके दादा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। बच्चे ने कहा, “मारपीट के दौरान मेरी चप्पल भी टूट गई।”इस गंभीर शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाली पुलिस बच्चे और उसके दादा को वाहन से थाने ले गई और घटना की पूरी जानकारी ली।
थाना प्रभारी राठौर ने बताया कि बच्चे की मां का 2021 में निधन हो गया था, जिसके बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली। तभी से बच्चा अपने दादा के साथ रह रहा था। पुलिस ने बच्चे के पिता राजकुमार कुमावत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।बच्चे के साहस की सराहना।
10 वर्षीय मासूम द्वारा पुलिस अधीक्षक के पास जाकर न्याय की गुहार लगाना चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में पुलिस की तत्परता से बच्चे और उसके दादा को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।