हवाई फायर करने वाला आदतन अपराधी बाबू परिहार गिरफ्तार, कोलगवां पुलिस ने निकाली हेकड़ी…..

केक काटने की वायरल फोटो बनी चर्चाओं का विषय।
कोलगवां पुलिस ने बर्थडे पार्टी में हवाई फायर करने वाले आदतन अपराधी बाबू परिहार को गिरफ्तार कर लिया है। बाबू ने 3 मई को अपने जन्मदिन के मौके पर पार्टी के दौरान केक काटने के बाद कई राउंड हवाई फायर किए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए बाबू को हिरासत में लिया और उसके पास से एक अवैध 315 बोर का देशी कट्टा भी बरामद किया। थाने में उसकी हेकड़ी निकालते हुए पुलिस ने उसका केट कटवा दिया और हथकड़ी पहनाकर सख्ती से पूछताछ की।
बाबू परिहार पहले से ही कई आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है और उसे आदतन अपराधी के रूप में चिन्हित किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।