देशबिज़नेसमध्यप्रदेशसतना

स्काउट गाइड सतना चुनाव में विराम जैन टीम की धमाकेदार जीत, हेमंत, शिवम और सुधीर निर्वाचित….

सतना। जिला स्काउट गाइड सतना के आजीवन सदस्य प्रतिनिधि चुनाव में मध्यप्रदेश स्काउट उपाध्यक्ष विराम जैन की टीम ने बड़ी जीत दर्ज की।

जिला स्काउट मुख्यालय में हुए चुनाव में उनकी ओर से प्रत्याशी हेमंत जैन ने सर्वाधिक 26 वोट, शिवम अग्निहोत्री ने 23 वोट और सुधीर शुक्ला ने 22 वोट पाकर विजयी हुए।

स्वतंत्र प्रत्याशी डोला सोनी ने 21 वोट पाकर नजदीकी टक्कर दी, जबकि दूसरे पैनल से भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक दत्त ने 20 वोट प्राप्त कर पांचवें स्थान पर स्थान बनाया।

इसके अतिरिक्त वरुण विनोद तिवारी ने 19, विकास कुमार ने 18, रजनीश तिवारी ने 18, परमजीत सिंह और मनोज बागरी ने 14-14 वोट प्राप्त किए। वहीं, जवाहर जैन को 10 वोट से ही संतोष करना पड़ा।

विराम जैन की रणनीति और मजबूत संगठनात्मक पकड़ से चुनाव में उनकी टीम को जीत दिलाने में सफलता मिली।

नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने स्काउट गाइड संगठन को सशक्त करने और युवाओं को सेवा कार्यों से जोड़ने का संकल्प लिया।

जीत पर पन्नीलाल चौक व्यापारी संघ, विंध्य चेम्बर ऑफ कॉमर्स, जिला टेबल टेनिस संघ, पार्षद प्रवीण जैन पीके, उपेंद्र तिवारी, पद्मधर द्विवेदी, आशुतोष अग्निहोत्री, संजीव मिश्रा, सोमेश शुक्ला, जयकिशोर द्विवेदी, प्रतीक पाठक समेत अन्य समाजसेवियों ने विजेताओं को बधाई दी। जीत के बाद समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई और संगठन में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद व्यक्त की।-



Related Articles

Back to top button