देशमध्यप्रदेशसतना

सेमरिया चौराहा शराब दुकान पर देर रात तक जारी अवैध बिक्री, प्रशासन की लापरवाही से बढ़ रहा खतरा…

सतना। शहर के सेमरिया चौराहे पर स्थित शराब दुकान पर प्रशासनिक नियमों और आबकारी विभाग के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नियमों के तहत रात 10 बजे के बाद शराब बिक्री बंद करने के आदेश हैं, लेकिन इसके बावजूद दुकान में रात 11 से 12 बजे तक शराब बेची जा रही है। बुधवार देर रात दुकान के पिछले दरवाजे से चोरी-छिपे शराब बेचने की तस्वीरें भी सामने आईं, जिससे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है।

देर रात शराब बिक्री के कारण कई बार क्षेत्र में विवाद की स्थिति बन जाती है। शराबी राहगीरों को अंधेरे में परेशान करते हैं और मारपीट व छेड़छाड़ की घटनाएं भी हो चुकी हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर आबकारी विभाग और पुलिस की नाक के नीचे यह अवैध कारोबार किसकी मिलीभगत से चल रहा है।

हैरानी की बात यह है कि दुकान से कुछ कदम की दूरी पर ही कोलगवां थाना स्थित है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और पुलिसकर्मी इस अवैध गतिविधि पर कोई कार्रवाई नहीं करते। प्रतिदिन छोटी कार्यवाहियों को सोशल मीडिया पर प्रचारित कर वाहवाही लूटने वाले अधिकारी आखिर इस गंभीर लापरवाही पर चुप क्यों हैं, यह बड़ा सवाल है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और आबकारी विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि देर रात शराब बिक्री पर रोक लगे और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।

Related Articles

Back to top button