मध्यप्रदेशसतना

सेटेलाइट इमेज के आधार पर नरवाई जलाने वालों पर होगी कार्रवाई: कलेक्टर ने दिए निर्देश…

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले में नरवाई जलाने की घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए सभी एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सेटेलाइट इमेज की रिपोर्ट भेजते हुए आदेश दिया है कि चिन्हित स्थानों पर जांच कर संबंधित दोषियों पर जुर्माना अधिरोपित किया जाए और आवश्यकतानुसार दंडात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर ने बताया कि 28 मार्च को नरवाई जलाने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया था। इसके बाद कृषि विभाग द्वारा सेटेलाइट मॉनीटरिंग से तैयार रिपोर्ट में 5 मार्च से 13 अप्रैल तक जिले में नरवाई जलाने की कुल 16 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें से 10 घटनाएं सतना जिले की हैं।

तहसीलवार विवरण के अनुसार, मझगवां तहसील में 6 अप्रैल को 2, 7 अप्रैल को 1 और 8 अप्रैल को 5 घटनाएं दर्ज हुई हैं। वहीं उचेहरा तहसील में 8 अप्रैल को 2 घटनाएं सामने आई हैं। अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की है और निर्देश दिए हैं कि सभी घटनाओं की तत्काल जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

Related Articles

Back to top button