देशमध्यप्रदेशसतना

सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य, डेढ़ लाख का माल बरामद……

आयकर अधिकारी के घर चोरी और पथराव में शामिल था आरोपी, गुजरात-आंध्र में भी कर चुका वारदात

सतना। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात और चोरी की बाइक समेत करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान बरामद किया है।

27-28 जून की रात ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी आयकर अधिकारी महेंद्र कुमार गुप्ता के घर पांच बदमाश घुसे थे। घटना के वक्त महेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी के साथ बेटी को स्टेशन लेने गए थे। लौटने पर आहट सुनकर बदमाश भागने लगे, इसी दौरान पत्थर मारकर महेंद्र गुप्ता को घायल कर दिया और फरार हो गए थे।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाए। जांच में पता चला कि आरोपी धार जिले के ग्राम गुडरिया के रहने वाले हैं। पुलिस ने टांडा थाना पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर शालू उर्फ शालम बमनिया (22) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चार अन्य साथियों के साथ वारदात को कबूल

Related Articles

Back to top button