देशमध्यप्रदेशसतना

सिंधी कैंप में घर के बाहर से बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, चोर की सूचना पर मिलेगा 11,000 का इनाम…

सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत सिंधी कैंप इलाके में बुधवार रात बाइक चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। किशन चंद मधरानी की काले रंग की होंडा शाइन बाइक (एमपी19 एमके 2558) उनके घर के बाहर खड़ी थी, जिसे एक शातिर चोर मौका पाकर चुरा ले गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोरी से पहले आरोपी काफी देर तक इलाके में पैदल घूमकर रेकी करता रहा। मौका मिलते ही उसने इधर-उधर देखा और चुपचाप बाइक लेकर फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने कोलगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की घटना में शामिल आरोपी की पहचान व बरामदगी में मदद करने वाले को किशन चंद मधरानी ने 11,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। वारदात के बाद से क्षेत्र में दहशत और नाराजगी का माहौल है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और चोरी गई बाइक को बरामद किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button