सांसद के प्रयासों पर पानी फेर रहे रेलवे अधिकारी, कैमा एवं झुकेही माल गोदाम शिफ्टिंग अटकी….

सतना सांसद गणेश सिंह द्वारा रेलवे माल गोदाम को सतना से हटाकर कैमा शिफ्ट करने एवं झुकेही स्टेशन मे बड़ा माल गोदाम बनाने के प्रयासों पर रेलवे अधिकारी खरे नहीं उतर रहे हैं, सांसद ने बीते दिनों यह मांग जोरशोर से उठाई थी कि सतना रेलवे स्टेशन से माल गोदाम को हटाकर कैमा शिफ्ट किया जाय व झुकेही में बड़ा माल गोदाम बनाया जाए, ताकि शहरों में भारी वाहनों की आवाजाही कम हो और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके,
आपको बता दें की सतना स्टेशन पर स्थित वर्तमान माल गोदाम के कारण कई बार गंभीर सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से न केवल ट्रैफिक का दबाव बढ़ता है, बल्कि जन-धन की हानि का भी खतरा बना रहता है, बावजूद इसके रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण कैमा में माल गोदाम की टेंडर प्रक्रिया आज तक पूरी नहीं हो सकी है, वही रेलवे सूत्रों की माने तो रेलवे अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जबलपुर मंडल के रेलवे गतिशक्ति विभाग द्वारा एक माह पूर्व निविदा खोली गई थी, लेकिन उसमें अब तक कोई रुचि नहीं दिखाई गई और आज दिनांक तक प्राइस बिट रेट नहीं खोले गए, अधिकारियों का कहना है कि व्यवस्थागत कारणों से प्रक्रिया अटकी हुई है, जबकि वास्तविकता यह है कि इच्छाशक्ति की कमी से मामला लंबित पड़ा है।
गौरतलब है कि रेलवे की योजना अनुसार माल गोदाम सतना से कैमा एवं झुकेही मे बड़ा माल गोदाम बनाया जा सके, यदि यह प्रक्रिया समय पर पूरी होती है, तो भारी वाहनों की आवाजाही शहर से बाहर होगी जिससे दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी, जनहित को देखते हुए अब आवश्यक है कि रेलवे अधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएं और टेंडर प्रक्रिया जल्द शीघ्र पूरी करें, ताकि बरसात के पहले सतना स्टेशन से माल गोदाम कैमा रेलवे स्टेशन शिफ्ट होने की प्रक्रिया शुरू हो सके, व ट्रैफिक दुर्घटनाओं से बचा जा सके।