सतना

सतना: चोरी के संदेह में झोपड़पट्टी निवासी युवक की डंडों से पिटाई, देखें मारपीट का लाइव वीडियो….

सतना के कोलगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंधी कैंप में चोरी के शक में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। स्थानीय रहवासी ने झोपड़पट्टी निवासी गुलशन कोल को डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया।

घायल युवक के अनुसार, वह सिंधी कैंप स्थित बाजार में कुछ सामान खरीदने गया था, जहां स्थानीय व्यक्ति ने उसे चोरी के संदेह में पकड़ लिया और डंडे से मारने लगा। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति युवक की पिटाई कर रहा है और आसपास के लोग मूकदर्शक बने खड़े हैं।

कोलगंवा थाना पुलिस ने घायल युवक का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button