सतना में सीवर लाइन प्रोजेक्ट पर मंत्री की सख्ती: ठेकेदारों की लगी क्लास, कमिश्नर को भी फटकार…….

सतना में चल रहे सीवर लाइन प्रोजेक्ट की धीमी गति और लापरवाही पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने शनिवार को समीक्षा बैठक में नाराजगी जाहिर की। मंत्री ने अधिकारियों और ठेकेदारों को साफ संदेश दिया कि अब लापरवाही और बहानेबाजी नहीं चलेगी।

बैठक में राज्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए कि काम में देरी करने वाले ठेकेदारों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। जोन-2 के ठेकेदार एन. विराड पर दंड लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। ठेकेदार पीसी स्नेहल ने ट्रैफिक और हाईटेंशन लाइन को कार्य में देरी की वजह बताया, जिस पर मंत्री ने कहा, “ये समस्याएं पूरे शहर में हैं, काम में बाधा नहीं बन सकतीं। बहानेबाजी बंद करें।”

बैठक में दो करोड़ रुपये की बीएसएनएल केबल चोरी का मुद्दा भी गरमाया। बीएसएनएल के डीजीएम ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि केबल ठेकेदार के कार्यक्षेत्र से गायब हुई है और वीडियो फुटेज में ठेकेदार के लोग इस चोरी में शामिल नजर आ रहे हैं। जब मंत्री ने एफआईआर की स्थिति पूछी तो एसडीओ ने बताया कि प्रयास के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। इस पर मंत्री ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री ने कमिश्नर पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “कमिश्नर साहब! कुछ तो शहर का भला कीजिए, ताकि लोग आपको जाने के बाद भी याद रखें।” यह टिप्पणी तब आई जब पिछली बैठक के निर्देशों की अनुपालन रिपोर्ट अब तक प्रस्तुत नहीं की गई। मंत्री ने रिपोर्ट सोमवार तक पेश करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में महापौर, नगर निगम अधिकारी, बीएसएनएल और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री की सख्ती ने यह संकेत दे दिया है कि अब सतना में अधूरे कामों पर सख्त नजर रखी जाएगी।