सतना में जिला स्तरीय पुस्तक एवं गणवेश मेला शुरूएक ही स्थान पर किताबें, यूनिफॉर्म और स्टेशनरी; 12 कॉपी पर 12 फ्री का ऑफर……

सतना, 12 अप्रैल: नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की तैयारियों के तहत सतना में जिला स्तरीय पुस्तक एवं गणवेश मेले की शुरुआत हो चुकी है। यह मेला कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की पहल पर 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-2 में आयोजित किया जा रहा है।


एक ही छत के नीचे शिक्षा सामग्री
मेले में विद्यार्थियों और अभिभावकों को एनसीईआरटी किताबें, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी, कॉपियाँ और अन्य शैक्षणिक सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जा रही है।
कुछ दुकानदारों द्वारा 12 कॉपी खरीदने पर 12 कॉपी मुफ्त का आकर्षक ऑफर भी दिया जा रहा है, जिससे अभिभावकों को आर्थिक राहत मिल रही है।
शिक्षा विभाग की सख्ती: केवल एनसीईआरटी किताबें ही
जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों को केवल एनसीईआरटी की किताबों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई स्कूल अभिभावकों को महंगी किताबें खरीदने के लिए बाध्य करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नोडल अधिकारी निगरानी में
कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी विकासखंड स्रोत समन्वयकों को मेला स्थल पर नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है, जो व्यवस्थाओं पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। मेला परिसर में पुस्तक प्रकाशक, स्थानीय विक्रेता और यूनिफॉर्म विक्रेता अपने-अपने स्टॉल्स के साथ उपस्थित हैं।
अभिभावकों की चिंता भी सामने आई
हालांकि, कुछ अभिभावकों ने यह चिंता जताई है कि कुछ प्राइवेट स्कूलों ने नया सत्र पहले ही शुरू कर दिया है, और उन्होंने आवश्यक किताबें पहले ही खरीद ली हैं। ऐसे में वे इस मेले के लाभ से वंचित रह गए हैं।