मध्यप्रदेशसतना

सांसद ने 46.59 करोड़ की लागत से बन रहे तीन आधुनिक स्टेडियमों का किया निरीक्षण…..

सोनौरा इनडोर स्टेडियम का निरीक्षण: निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश, अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी।

धवारी क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण: युवा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश

दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम का निरीक्षण: खिलाड़ियों से संवाद, सुविधाओं की समीक्षा और सतना की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन

  • इनडोर स्टेडियम/मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्मार्ट सिटी सोनौरा (लागत ₹30.01 करोड़)
  • दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम, जवाहर नगर (₹10.60 करोड़)
  • क्रिकेट स्टेडियम, धवारी (₹5.98 करोड़)

सांसद गणेश सिंह ने कहा ₹46.59 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे ये स्टेडियम सतना के सभी खेलों के खिलाड़ियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।

उन्होंने कहा की कि यह मध्य प्रदेश का पहला ऐसा खेल प्रोजेक्ट होगा, जिसमें ओलंपिक स्तर की सुविधाओं से युक्त मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार किया जा रहा है। सोनौरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ठेकेदार ने जुलाई तक स्ट्रक्चर पूरा करने का आश्वासन दिया है। वहीं, जवाहर नगर और धवारी स्टेडियमों में अधूरे कार्यों को नॉर्म्स के अनुसार जल्द पूरा किया जाएगा।

विशेष रूप से क्रिकेट स्टेडियम, धवारी का उद्घाटन बहुत जल्द क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राजेश चतुर्वेदी, शेर सिंह मीणा, अरुण सिंह (खेल अधिकारी), एसपी तिवारी (जिला खेल अधिकारी), अनिल अग्रहरि, विवेक अग्रवाल, अरविंद मिश्रा, केके त्रिपाठी, और कई पार्षद व पत्रकार शामिल थे।

Related Articles

Back to top button