मध्यप्रदेशसतना

डीसीए के नए अध्यक्ष विकल्प सिंह ने जताया आभार, सतना क्रिकेट को दी नई दिशा का संकल्प….

अमित मिश्रा/सतना।


ग्रासरूट से राज्यस्तर तक: विकल्प का क्रिकेट विज़न……

सतना। रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन (RDCA), जो मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) से संबद्ध है, ने (DCA) जिला क्रिकेट एसोसिएशन सतना के ऐडहॉक कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी युवा क्रिकेटर विकल्प सिंह को सौंपी है। इस नियुक्ति के बाद विकल्प सिंह ने विश्वास जताने वाले सभी पदाधिकारियों सीनियर खिलाड़ियों और साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

विकल्प सिंह ने अपने विद्यालयीन दिनों में मध्यप्रदेश की अंडर-14 व अंडर-16 टीमों तथा इंदौर डिवीजन का प्रतिनिधित्व किया था। क्रिकेट को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि अब इस खेल को प्रशासनिक जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाना उनके लिए सम्मान और कर्तव्य दोनों है।

उन्होंने कहा कि संसदीय खेल ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने युवाओं की अपार प्रतिभा और जुनून को नज़दीक से देखा है। यही अनुभव उन्हें सतना और विंध्य क्षेत्र में ग्रासरूट क्रिकेट को सशक्त करने की प्रेरणा देता है।

अपने संकल्प साझा करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएँ व अवसर उपलब्ध कराना, DCA सतना को MPCA के मानकों के अनुरूप मज़बूत बनाना और स्थानीय प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता होगी।

विकल्प सिंह ने विश्वास जताया कि खिलाड़ियों, कोचों और क्रिकेट प्रेमियों के सहयोग से सतना जिला क्रिकेट एसोसिएशन को मध्यप्रदेश का एक मजबूत क्रिकेट केंद्र बनाया जा सकेगा।


Related Articles

Back to top button