सतना डीएफओ के पास सबसे ज्यादा 17 करोड़ की प्रॉपर्टी: IFS अफसरों की संपत्ति का ब्योरा आया सामने……

प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अफसरों के बाद अब इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) अधिकारियों की संपत्तियों का ब्योरा सामने आया है। प्रॉपर्टी के मामले में ये अधिकारी भी किसी से पीछे नहीं हैं। सतना के डीएफओ मयंक चांदीवाल इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिनके पास इंदौर में 17 करोड़ रुपये का एक प्लॉट है।
आईएफएस अधिकारियों ने सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं, बल्कि छोटे शहरों और टाइगर रिजर्व के आसपास के इलाकों में भी भूमि, प्लॉट और मकान में निवेश किया है। इनमें बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, खरगोन, खंडवा और महेश्वर जैसे शहर शामिल हैं। अधिकारियों ने इन क्षेत्रों में कृषि भूमि से लेकर आवासीय संपत्तियां खरीदी हैं।
संपत्ति के मामले में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मोहन लाल मीना सबसे अधिक संपत्तियों के मालिक हैं। उनके पास कुल 13 प्रॉपर्टी हैं। वहीं बैतूल के डीएफओ विजयनान्थम टीआर भी सबसे ज्यादा संपत्ति वाले टॉप टेन आईएफएस अफसरों में शामिल हैं।
छिंदवाड़ा की वन संरक्षक मधु वी. राज ने चार संपत्तियों में से केवल एक की कीमत बताई है, जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपये बताई गई है। यह जानकारी वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को दी गई विवरणी से सामने आई है, जिसमें अफसरों ने अपनी प्रॉपर्टी का स्थान, प्रकार और वर्तमान बाजार मूल्य दर्ज किया है।


