शहर में ‘सिस्टम का सिंडिकेट’: सतना में पुष्पेंद्र बागरी के संरक्षण में फलफूल रहा अवैध कारोबार!

सतना। जिले में पुष्पेंद्र बागरी नामक प्रधान आरक्षक ने वर्दी की आड़ में सिस्टम का सिंडिकेट खड़ा कर रखा है। सूत्रों के मुताबिक पशु तस्करी, सट्टा, अवैध शराब और जुए सहित हर अवैध धंधे का संरक्षण बागरी ही संभालते है। जानकारों की माने तो थाना से लेकर सीएसपी कार्यालय तक अवैध लेनदेन और मैनेजमेंट का जिम्मा भी उसी के पास है।
सूत्र बताते हैं कि बागरी जी कभी लाइन हाजिर भी हुए, लेकिन कारोबार नहीं रुका। लोग बताते हैं कि बिना हिस्सेदारी दिए धंधा चलाना नामुमकिन है, क्योंकि हर अच्छी बुरी गतिविधि की जानकारी पुष्पेंद्र तक पहुंच जाती है। शहर के तीनों थानों में उनके अपने लोग तैनात हैं, जो अवैध कारोबार की खबरें देकर सौदेबाजी का रास्ता खोलते हैं।
वर्तमान में भले ड्यूटी एयरपोर्ट में लगी है, मगर रात में सभी बाईपासो पर उसकी गाड़ी देखी जाती है। आरोप हैं कि जो व्यापारी हिस्सा नहीं देते, उनकी गाड़ियां पकड़वा दी जाती हैं और फिर सौदा तय होता है। सूत्र बताते हैं, अवैध धंधे में लिप्त व्यापारी हमेशा पुष्पेंद्र की नजर में रहते हैं, इसलिए कोई उसके खिलाफ आवाज नहीं उठाता।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिले के अधिकांश वरिष्ठ अधिकारियों को इनकी जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? क्या उनके मौन की भी कीमत तय हो चुकी है? लोगों का कहना है कि ऐसे सिपाही ईमानदार पुलिस की साख को चोट पहुंचा रहे हैं और ईमानदार आईजी, पुलिस अधीक्षक व अफसरों की छवि धूमिल कर रहे हैं……