मध्यप्रदेशसतना

शहर की दुर्दशा पर नाराज हुए सांसद, कहा कमिश्नर नगर निगम शहर को दुर्गति से बाहर निकालें…….

सतना। सांसद गणेश सिंह ने शहर की दुर्दशा पर गहरी नाराज़गी जताते हुए नगर निगम कमिश्नर को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सतना शहर की हालत बेहद खराब है। ठेकेदारों द्वारा मनमाने ढंग से सड़कें खोदी जा रही हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि शुक्रवार को गौशाला चौक के पास अचानक सड़क खोद दी गई और मिट्टी का ढेर लगा दिया गया, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। उन्होंने रेस्टोरेशन कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सभी मरम्मत कार्य बेहद घटिया स्तर के हैं, जिससे शहर की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं।

सांसद ने आगे कहा कि पूरा शहर धूल और गंदगी से त्रस्त है और आम नागरिकों की स्थिति करुणाजनक हो चुकी है। यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। फुटपाथों और सड़कों पर रिक्शा, ठेले, दोपहिया और चारपहिया वाहनों का जाम लगा रहता है, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने प्रशासन से तुरंत व्यवस्था सुधारने और शहर को दुर्गति से बाहर निकालने निर्देशित किया है।

Related Articles

Back to top button