डीएसपी हिमाली पाठक को मऊगंज एसडीओपी का अतिरिक्त प्रभार…..

रीवा यातायात डीएसपी हिमाली पाठक को मऊगंज एसडीओपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। हिमाली पाठक इससे पहले डीएसपी हेडक्वार्टर रीवा, सतना जिले में यातायात डीएसपी एवं मैहर एसडीओपी के पद पर अपनी सेवाएँ दे चुकी हैं। अपने ईमानदार और सौम्य स्वभाव के लिए जानी जाने वाली हिमाली पाठक अपने कार्यों के प्रति बेहद सजग और निष्ठावान अधिकारी मानी जाती हैं।
यह निर्णय गडरा कांड के बाद स्थानीय जनता के विरोध के कारण लिया गया। इस घटना के चलते मऊगंज की पूर्व एसडीओपी अंकिता शुल्या को हटा दिया गया था। आईजी गौरव राजपूत ने उन्हें आईजी कार्यालय रीवा में अटैच कर दिया, जिसके बाद से यह पद खाली था।
अब हिमाली पाठक को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे मऊगंज में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। उनके अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वे इस पद पर प्रभावी रूप से कार्य करेंगी।