जबलपुरदेशमध्यप्रदेश

रेलवे ठेकेदारों की आवाज बुलंद करने 8 अगस्त को जुटेगा संगठन- डीआरएम से प्रस्तावित बैठक।

समाधान या संघर्ष का ऐलान संभव….

सतना सांसद के हस्तक्षेप से जगी उम्मीद, संगठन की एकजुटता होगी निर्णायक।

जबलपुर। जबलपुर रेलवे कांट्रेक्टर एसोसिएशन की ओर से ठेकेदारों की उपेक्षा, भुगतान में देरी और अधिकारियों के तानाशाही रवैये के खिलाफ अब संगठित पहल शुरू हो चुकी है। एसोसिएशन के संरक्षक राजेश कैला ने सांसद सतना गणेश सिंह से मिलकर ठेकेदारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सांसद से राजेश कैला ने बताया कि बीते तीन माह से डीआरएम जबलपुर से बैठक की मांग की जा रही है, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने लगातार अनदेखी की। इस पर सांसद ने त्वरित संज्ञान लेते हुए एडीआरएम को 15 दिन के भीतर ठेकेदारों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।

इस सकारात्मक पहल के बाद संगठन ने 08 अगस्त 2025, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने की घोषणा की है।

इसमें सभी ठेकेदारों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी समस्याएं लिखित रूप में अध्यक्ष या सचिव को सौंपें, ताकि उन्हें समग्र रूप से उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके।

ठेकेदार संगठन के संरक्षक़ राजेश कैला ने सभी ठेकेदारों से अपील की है कि वे इस बैठक में अवश्य शामिल होकर अपनी एकजुटता का परिचय दें। उन्होंने कहा, जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, संगठन का संघर्ष जारी रहेगा।

यह बैठक ठेकेदारों की आवाज को न केवल मजबूत करेगी, बल्कि उनके अधिकारों के लिए निर्णायक दिशा भी तय करेगी।

Related Articles

Back to top button