सतना

रीछुल गांव में तीन बहनों की मौत पर सांसद ने जताया दुख, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के निर्देश….

सतना जिले के नागौद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रीछुल गांव में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार की तीन सगी बहनों की जल समाधि की खबर सामने आई। इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही सतना सांसद गणेश सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने तुरंत कलेक्टर से फोन पर बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए।

सांसद ने कलेक्टर से ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच कराने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस त्रासदी में किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सांसद के निर्देश के बाद कलेक्टर ने एसडीएम नागौद को मौके पर भेजा और पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। यह हादसा पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का विषय बना हुआ है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button