राष्ट्रीय ध्वज दिवस पर घुरडांग में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, बांटे तिरंगे और मिठाई…..

सतना। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन, जिला सतना द्वारा 22 जुलाई “राष्ट्रीय ध्वज दिवस” पर शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल घुरडांग में जिले में कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
बच्चों को तिरंगा, टॉफी और बिस्किट के पैकेट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष संदीप नारायण सिंह ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडेय रहे, जिन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत और अनुशासन का महत्व बताते हुए भविष्य में देश की सेवा का संकल्प लेने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महेंद्र तिवारी (प्रदेश अध्यक्ष), अध्यक्षता जयप्रकाश शर्मा गुड्डा (प्रदेश उपाध्यक्ष) ने की।
इस अवसर शिखा शुक्ला (संभागीय अध्यक्ष), अनुराधा सिंह (संभागीय मंत्री), करुणा तिवारी (संभागीय महासचिव), भूपेंद्र सिंह राजू (संभागीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष), युवा व्यवसायी एडवोकेट यश यादव, आनंद तिवारी (जिला मंत्री), दीपेंद्र नाथ त्रिपाठी (मंडल अध्यक्ष), राजकुमार पांडेय (प्राचार्य), अमरजोत तिवारी, मनोज द्विवेदी, जितेंद्र पटनाहा, शिव वर्मा, राजीव पांडेय, प्रयाग सिंह, लवकुश सिंह, शिवम् शुक्ला सहित विद्यालय का स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह में वक्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज का महत्व समझाते हुए बच्चों को सदैव देशहित में सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा दी। बच्चों की सफलता पर विद्यालय परिवार और अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम उत्साह और देशभक्ति के माहौल में गरिमापूर्वक सम्पन्न हुआ।