लॉक डाउन का पालन शक्ति से कराने की बनी प्लानिंग, कलेक्टर ने दिए ये नए आदेश… पढ़ें

सतना: जिला प्रशासन की बार-बार समझाई एवं कुछ सख्त रुख अपनाने के बाद भी बेवजह लोग घर से निकल रहे हैं। अधिकांश लोग आवश्यक सामग्री लेने के बहाने घरों से निकलते हैं और सैर सपाटा करते दिखाई देते हैं। अब 1अप्रैल से जिला प्रशासन शक्ति से लॉक डाउन का पालन कराने का मन बना चुका है, सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया ने आदेश जारी कर दिए हैं कि 1अप्रैल से जो भी दोपहर 1:00 बजे के बाद घरों से बाहर निकलेगा उससे वाहन जप्त कर लिए जाएं, इस आदेश का पालन पुलिस प्रशासन सख्ती से करेगा। लेकिन इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं, सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आवश्यक सेवाओं की दुकान जैसे किराना दूध दवा जैसी दुकान खुली रहेंगी और इन दुकानों तक जाने की अनुमति सिर्फ उन्हें होगी जो जरूरत के सामानों के लिए घर से निकला है 1:00 बजे के बाद आवश्यकता के लिए होम डिलीवरी चालू रहेगी, मेडिकल सुविधा एवं एंबुलेंस सेवा 24 घंटे रहेगी, दोपहर 1 बजते ही जगह-जगह तैनात पुलिस बल सख्ती में उतार आएंगे और अपने घरों से जो भी वाहन लेकर शहर घूमने निकलेगा ऐसे लोगों के वाहन जब्त कर लिया जाएगा।

