मैहर वार्ड नंबर 1 में कचरे का अंबार, सड़क पर पड़ा सड़ा कचरा….
सूर्यकांत द्विवेदी, मैहर/सतना।

न्यू आर्कण्डी में गंदगी का कहर, सीएमओ पर लापरवाही का आरोप, उबाल पर जनता……
मैहर नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 1 न्यू आर्कण्डी क्षेत्र में कचरा और मरे जानवरों के खुले में फेंके जाने से क्षेत्रवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। बरसात में संक्रमण का खतरा बढ़ने के बावजूद नगर पालिका कर्मचारी खुले में कचरा और मृत जानवर फेंक रहे हैं, जिससे सड़क पर गंदगी और दुर्गंध फैल रही है। पूर्व पार्षद प्रमोद सिंह ने कहा कि सीएमओ कुर्सी पर बैठकर मूकदर्शक बनी हुई हैं और जनता को नरकीय जीवन जीने को मजबूर कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएमओ तीन-तीन जगह का प्रभार लेकर व्यस्त हैं, जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं रहा। उन्होंने चेतावनी दी कि कल से क्षेत्र में कचरे की एक भी गाड़ी डंप नहीं होने दी जाएगी जब तक सीएमओ और जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचकर समस्या का स्थायी समाधान नहीं करते। क्षेत्रवासियों ने चेताया कि यदि समस्या हल नहीं हुई तो नगर पालिका के सामने धरना, प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। सड़क में फैले कचरे से आवागमन भी प्रभावित हो रहा है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से जनता त्रस्त है।