देशमध्यप्रदेशसतना

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क, हफ्ते में उखड़ी परतें……


ग्रामीणों ने की ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग, जिम्मेदार अधिकारियों से जांच की अपील

सतना। ब्लॉक उचेहरा के ग्राम रगला से पथरहटा मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क एक हफ्ते में ही उखड़ने लगी है। सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन न होने के बावजूद जगह-जगह गड्ढे और दरारें उभर आई हैं। स्थिति यह है कि पैदल चलने पर भी सड़क स्पंज की तरह दब रही है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डामरीकरण के बाद सड़क पर रोलर तक नहीं चलाया गया, जिसके कारण सड़क उबड़-खाबड़ और कमजोर बनी रही। बिना गुणवत्ता के निर्माण से सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार और लापरवाही की गई है, जिससे लाखों रुपये की सरकारी राशि बर्बाद हो गई।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि सड़क की गुणवत्ता की जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही सड़क का निर्माण मापदंडों के अनुसार दोबारा कराने की मांग की है ताकि लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।


Related Articles

Back to top button