मध्यप्रदेशसतना

सतना ,नागौद में शराब दुकान को अन्यत्र स्थापित करने हेतु एसडीएम को दिया गया ज्ञापन

अंग्रेजी शराब को सिंहपुर चौराहा अम्बिका नगर से अन्यत्र स्थापित करने वार्ड 9 के निवासियों ने एसडीएम नागौद को सौपा ज्ञापन
विगत कई वर्षों से अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान का संचालन वार्ड क्रमांक 9 अम्बिका नगर सिहपुर चौराहे में हो रहा था।।और वही बगल से देशी शराब दुकान का अहाता भी। जिसका विरोध वार्ड वासी विगत कई माह से निरन्तर करते चले आ रहे थे।

आबकारी विभाग समेत पुलिस महकमे ने नही दिया था ध्यान।

वार्ड वासियो का कहना है शराब की दुकान के पीछे रहवासी कालोनी है एवम शिवमंदिर के साथ स्कूल व बैंक भी है।
लेकिन जिस स्थल में वर्तमान में अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान के साथ अहाते का संचालन किया जा रहा है उसके चलते एक ओर जहां लोगो की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है तो वार्ड का माहौल गंदा हो रहा है इसके साथ ही सिहपुर चौराहे में आए दिन जाम भी लग जाता है।
इस बात का ख्याल रखते हुए वार्ड बासियो ने सामाजिक कार्यकर्ता नागेश मिश्रा की अंगुआई में नागौद एसडीएम धीरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए अंग्रेजी देशी शराब दुकान के साथ अहाता शहर से बाहर स्थपित करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button