भूखा-प्यासा खड़ा है अन्नदाता, सरकार बनी मूकदर्शक- कांग्रेस नेत्री सीमा बागरी का सरकार पर तीखा प्रहार…..
आदित्य मिश्रा/कोठी।

सतना। जिले में खाद की किल्लत से परेशान किसानों की पीड़ा को लेकर कांग्रेस नेत्री एवं जनपद सदस्य सीमा मनीष बागरी ने जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि किसानों के नाम पर राजनीति तो बहुत होती है, लेकिन जब अन्नदाता की बारी आती है, तब सरकार मौन धारण कर लेती है।

सीमा बागरी ने कहा कि सतना जिले के किसान सुबह से भूखे-प्यासे खाद के लिए लाइन में खड़े हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। उन्होंने खाद वितरण में भारी भ्रष्टाचार और लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो किसानों की फसलें चौपट हो जाएंगी और वे कर्ज व भुखमरी के दलदल में फंस जाएंगे।
नेत्री ने यह भी कहा कि इस बार मौसम ने तो साथ दिया, लेकिन सरकार ने मुंह मोड़ लिया। उन्होंने चेताया कि यदि प्रशासन ने समय रहते किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी।
सीमा ने मांग की कि खाद वितरण की समुचित व्यवस्था कर किसानों को राहत दी जाए, ताकि सतना जिले का अन्नदाता आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जी सके।