मध्यप्रदेशसतना

राखी विथ थाली सजाओ प्रतियोगिता में वैष्णवी, मानसी और खुशी रहीं अव्वल…..

सूर्यकांत द्विवेदी/मैहर।

छात्र परिषद मैहर द्वारा रक्षाबंधन पर्व को सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाते हुए “राखी विथ थाली सजाओ” प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय नालंदा पब्लिक स्कूल चोपड़ा कॉलोनी मैहर में भव्य रूप से किया गया।

प्रतियोगिता में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें प्रतिभागियों ने एक घंटे में सजीव कलात्मकता के साथ सुंदर थालियां सजाईं और उसमें राखियां जोड़ीं।

मुख्य अतिथि श्रीमती मणि दीप तिवारी (जनपद सदस्य) एवं श्री कुलदीप तिवारी (जिला मंत्री भाजपा) थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र सिंह मंजू, सरिता संजय गुप्ता, आकांक्षा कलवानी एवं सीएस आदित्य द्विवेदी शामिल रहे। मंच संचालन प्राची गौतम ने किया और विद्यार्थियों ने गीत, भाषण व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।प्रतियोगिता में वैष्णवी नामदेव (गांधी स्कूल) ने प्रथम, मानसी अग्रवाल (अग्रसेन कॉलेज) ने द्वितीय व खुशी रजक (ब्लू बेल्स) ने तृतीय पुरस्कार जीते। कार्यक्रम में सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में छात्र परिषद के सभी सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button