मध्यप्रदेशसतना

प्रधान आरक्षक को गोली मारने वाला आदर्श पुलिस मुठभेड़ में घायल, जिला अस्पताल में भर्ती…


सतना जिले के जैतवारा थाने में प्रधान आरक्षक को गोली मारने वाले आरोपी अच्छू गौतम उर्फ आदर्श को पुलिस ने शनिवार देर रात शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने पैर में गोली लगने के बाद दबोचा और आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर आरोपी की तलाश के लिए दस पुलिस टीमों का गठन किया गया था। करीब ढाई बजे टिकुरी-अकौना मार्ग स्थित एक ईंट भट्ठे के पास उसकी मौजूदगी की सूचना मिली। सतर्क पुलिस बल ने क्षेत्र की घेराबंदी की और सर्चिंग शुरू की। तभी अच्छू ने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी। गोली एसएचओ कोटर दिलीप मिश्रा की ओर चली, लेकिन वे बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण सुरक्षित रहे।

जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली अच्छू के पैर में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे तुरंत काबू में कर लिया और उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अच्छू गौतम एक सिरफिरा अपराधी है। वह नशे का आदी है और पहले भी सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम दे चुका है। कुछ माह पूर्व उसने बदखर क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल बहाकर आग लगाने की कोशिश की थी। इसके अलावा, चोरी की बाइक के मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाए जाने पर उसने प्रधान आरक्षक पर फायरिंग कर दी थी।

पुलिस का कहना है कि आरोपी पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं, घायल एसएचओ का भी चिकित्सकीय परीक्षण किया गया है।

Related Articles

Back to top button