देशमध्यप्रदेशरीवा

पुलिस की वर्दी में रील बनाना पड़ेगा भारी, रीवा IG का सख्त आदेश…….


सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी या सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल कर रील बनाना अब भारी पड़ सकता है। रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत ने इस पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि यदि कोई पुलिसकर्मी या व्यक्ति वर्दी, पुलिस वाहन या किसी सरकारी संपत्ति का उपयोग कर रील या वीडियो बनाता है तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर विभागीय जांच की जाएगी।

आईजी ने चेताया कि नियम तोड़ने पर संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित किया जा सकता है। इसके साथ ही अगर किसी सरकारी परिसर का इस्तेमाल रील या वीडियो बनाने में हुआ है तो भी कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, सतना और रीवा के कुछ थाना प्रभारियों व पुलिस कर्मियों द्वारा वर्दी पहनकर इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रीलें पोस्ट की जा रही थीं। इन रीलों में पुलिसकर्मी खुद को प्रभावशाली दिखाने और वायरल होने की कोशिश कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद आईजी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए सख्ती बरतने के निर्देश दिए।

आईजी गौरव राजपूत ने कहा कि पुलिस की वर्दी और सरकारी संसाधन सोशल मीडिया पब्लिसिटी के लिए नहीं हैं। इनका दुरुपयोग विभाग की छवि और अनुशासन के खिलाफ है।


Related Articles

Back to top button