पीएमश्री कॉलेज कैंपस में शराब-गांजा पार्टी: सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, कैसे होगा बच्चों का भविष्य सुरक्षित?……
अमित मिश्रा/सतना।

सतना। शहर का प्रतिष्ठित पीएमश्री एक्सिलेंस शासकीय स्वशासी डिग्री कॉलेज इन दिनों गंभीर विवादों में घिरा हुआ है।

सोशल मीडिया पर सूरज सेन उतैली नामक इंस्टाग्राम आईडी से डाला गया 15 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कॉलेज की पार्किंग में कुछ युवक खुलेआम शराब और गांजा पीते नजर आ रहे हैं। यह घटना न केवल कॉलेज प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि छात्रों और अभिभावकों के बीच सुरक्षा और भविष्य को लेकर गहरी चिंता भी खड़ी करती है।
कॉलेज वही है, जहां हाल ही में युवा संसद जैसे बड़े शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। लेकिन अब नशे की यह घटना कॉलेज की छवि को धूमिल कर रही है। स्थानीय लोगों और छात्रों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है। पहले भी इस तरह की शिकायतें उठ चुकी हैं, मगर प्रशासन की चुप्पी ने असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़ा दिए हैं।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो में दिख रहे युवक कॉलेज के छात्र हैं या बाहरी लोग। बावजूद इसके, यह घटना प्रशासन की जिम्मेदारी पर सीधा सवाल खड़ा करती है। शिक्षा के मंदिर में इस तरह का माहौल पनपना पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है।
मामले में कॉलेज के जनभागीदारी समिति के जिम्मेदारों ने कहा कि इस मामले में सुरक्षा गार्डों से जवाब-तलब किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी रात में नशे की शिकायतें मिली थीं, जिस पर पुलिस को गश्त बढ़ाने के लिए पत्र लिखा गया था।
छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि यदि समय रहते ऐसी गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो पढ़ाई का वातावरण बिगड़ जाएगा और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। सवाल साफ है, जब डिग्री कॉलेज के कैंपस में नशे का अड्डा बनने लगे, तो बच्चों का भविष्य कौन सुरक्षित करेगा?