जिले में बढ़ रही नशीली दवाओं की अवैध बिक्री, प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग- अरुण पांडेय……

सतना। कांग्रेस नेता अरुण पांडेय ने जिले में तेजी से बढ़ रहे अपराधों पर चिंता जताते हुए कहा कि जिले में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते अपराध का ग्राफ दिन-प्रतिदिन ऊपर जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज जिले का लगभग 50 प्रतिशत युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में है, जो समाज के लिए अत्यंत चिंताजनक स्थिति है।
पांडेय ने आरोप लगाया कि जिले के कई मेडिकल संचालक बिना डॉक्टर के पर्चे के नशीली दवाओं की बिक्री कर रहे हैं। यह न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि युवा पीढ़ी को अंधकार की ओर धकेलने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को ऐसे मेडिकल संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
कांग्रेस नेता ने यह भी सवाल उठाया कि जिले में आए दिन नशीली सिरप की बड़ी खेपें पकड़ी जा रही हैं, लेकिन इनका स्रोत और मास्टरमाइंड कौन हैं, यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन को इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच करनी चाहिए, ताकि इस गोरखधंधे में शामिल लोगों का पर्दाफाश हो सके।
अरुण पांडेय ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस मामले में जल्द कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा- यह केवल राजनीति नहीं, बल्कि हमारे युवाओं के भविष्य की लड़ाई है…