सतना

नागौद के मौहारी गांव में हाईटेंशन लाइन से गिरी चिंगारी, खेत में लगी आग…..

सतना जिले के नागौद ब्लॉक के मौहारी गांव में बुधवार दोपहर हाईटेंशन लाइन से गिरी चिंगारी के कारण एक खेत में आग लग गई। किसान विष्णु उरमलिया के खेत में यह आग तेजी से फैल गई और करीब ढाई एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

आग दोपहर करीब 3 बजे साइलो के पास स्थित नर्सरी में लगी और तेज हवा के कारण तेजी से फैली। गनीमत रही कि मौके पर नहर विभाग के दो पानी से भरे टैंकर मौजूद थे। साथ ही, बिजली उपलब्ध होने के कारण बोरिंग का भी उपयोग किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पाया गया।

इस आग में खेत की मेढ़ पर लगे सागौन के पौधे भी जल गए। पीड़ित किसान ने बताया कि उनके 10 एकड़ खेत में से साढ़े 7 एकड़ की फसल पहले ही कट चुकी थी, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। आग पास की कोलान बस्ती की ओर भी बढ़ रही थी, लेकिन समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे गांव को कोई क्षति नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button