नवरात्रि पर अनुष्का को मिला आत्मनिर्भरता का उपहार – समाजसेवी शिवा चतुर्वेदी ने भेंट की स्कूटी……

नवरात्रि के दूसरे दिन समाजसेवी रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा ने पीएम आवास में रहने वाली अनुष्का गुप्ता को स्कूटी भेंट कर उसका जीवन आसान बनाने की कोशिश की। अनुष्का, जो चार साल पहले एक दुर्घटना के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हो गई थी, कई बार शिवा से शहर जाने के लिए वाहन की जरूरत बताती रही। शिवा ने उसकी इस जरूरत को समझते हुए उसे एक नई स्कूटी दी।
अनुष्का लंबे समय से अपनी जरूरतें पूरी करने में असमर्थ थी, लेकिन अब स्कूटी मिलने से उसे स्वतंत्रता मिलेगी। शिवा ने कहा, “यह सिर्फ एक स्कूटी नहीं, बल्कि आज़ादी, सुविधा और आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम है।”
शिवा चतुर्वेदी जिले भर में गरीब बहनों और बेटियों की मदद के लिए जाने जाते हैं। कोविड काल में फंसे लोगों को घर पहुँचाने से लेकर गरीब बेटियों की शादी में मदद तक, वे हमेशा जरूरतमंदों के साथ खड़े रहे हैं। वे कई बार स्वयं दहेज का सामान लेकर बेटियों के घर पहुँच जाते हैं और समाज सेवा को ही अपना धर्म मानते हैं।
अनुष्का और उसका परिवार इस उपहार से बेहद खुश हैं। शिवा ने उसे स्कूटी का ध्यान रखने और सुरक्षित रहने की सलाह दी। उनकी यह पहल समाज में एक सकारात्मक संदेश देती है कि सच्ची सेवा जाति-धर्म से परे होती है और इंसानियत की सच्ची मिसाल पेश करती है।