देशमध्यप्रदेशसतना

नई बस्ती में घरेलू विवाद ने ली हिंसक मोड़, भतीजे ने चाचा पर किया जानलेवा हमला…

सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती में मंगलवार देर रात घरेलू विवाद में भतीजे द्वारा चाचा पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल चाचा की पहचान प्रभाकर दाहिया के रूप में हुई है, जो इस हमले में गंभीर रूप से घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ित प्रभाकर दाहिया ने बताया कि रात करीब 11 बजे वे खाना खाकर सोने जा रहे थे, तभी उनका भतीजा करण दाहिया नशे की हालत में घर आया और अचानक उन पर हमला कर दिया। हमले में प्रभाकर दाहिया के सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

घायल ने कोलगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपी के खिलाफ आवश्यक जांच व कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी है और लोग पारिवारिक विवाद के हिंसक रूप लेने को लेकर चिंतित हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही घटना के पीछे के कारण स्पष्ट होंगे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button