देशमध्यप्रदेशसतना

धवारी में वैदिक अनुष्ठान के नाम पर 21 पुरोहितों से ठगी, आरोपी फरार…….

अमित मिश्रा/सतना।

सतना। कोतवाली थाना अंतर्गत धवारी मोहल्ले में वैदिक अनुष्ठान के नाम पर बाहर से बुलाए गए 21 पुरोहितों से ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए पुरोहितों ने सिटी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, जबलपुर, कटनी और उत्तर प्रदेश से बुलाए गए 21 पुरोहितों ने बताया कि कटनी निवासी विशाल शुक्ला नामक युवक ने सतना के धवारी निवासी सुनील अग्रवाल के नए घर में वैदिक अनुष्ठान कराने की बात कहकर उनसे संपर्क किया था। विशाल ने हर पुरोहित को आने-जाने के किराए, भोजन, ठहरने की व्यवस्था और दक्षिणा के रूप में 10-10 हजार रुपए देने का आश्वासन दिया था।

आरोप है कि विशाल शुक्ला ने होटल में रुकने के लिए आईकार्ड अनिवार्य होने का हवाला देकर प्रत्येक पुरोहित से 300, 500 और किसी से 1000 रुपए तक ऑनलाइन मंगवा लिए। गुरुवार को जब सभी पुरोहित सतना पहुंचे तो विशाल शुक्ला का मोबाइल बंद मिला। काफी देर तक तलाश के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिलने पर देर रात लगभग 11 बजे सभी पुरोहितों ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया।

पुरोहितों का कहना है कि विशाल शुक्ला पुराना परिचित था, इसी कारण वे उसके झांसे में आ गए। पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आधार पर ठगी की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की लोकेशन और ट्रांजेक्शन डिटेल्स खंगाली जा रही हैं, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। घटना से पुरोहितों में रोष और आक्रोश का माहौल है।

Related Articles

Back to top button