मध्यप्रदेशसतना

दर्दनाक हादसा- तेज रफ्तार वाहन ने ली मासूम की जान, इलाज के दौरान तोड़ा दम…..

सतना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विराटनगर इलाके में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 9 वर्षीय मासूम लक्ष्मी कुशवाहा की जान चली गई। बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी, तभी अचानक तेज गति से आ रहा एक अज्ञात वाहन उसे जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया।

हादसे में लक्ष्मी के पैर में गंभीर चोट आई। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज शुरू किया गया। डॉक्टर प्लास्टर कर ही रहे थे कि इसी दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। मासूम की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है।

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मर्ग कायम कर मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी वाहन व चालक की पहचान हो सके।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। मासूम की असमय मौत से इलाके में गहरा शोक व्याप्त है और लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button