देशमध्यप्रदेशसतना

तीर्थ यात्रियों से मारपीट, भोजन फेंका, सोशल मीडिया पर विरोध, कार्रवाई की मांग तेज…..

आदित्य मिश्रा/कोठी।

कोठी थाना क्षेत्र के सोनौर मोड़ स्थित बंद पड़े ढाबे में मैहर दर्शन कर लौट रहे बरुआ गांव के गर्ग परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है, लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, गर्ग परिवार अपने बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों के साथ सोनालिका ट्रैक्टर से मैहर में शारदा माता मंदिर में मुंडन संस्कार कर लौट रहा था। बारिश के कारण रास्ते में भीग जाने और बच्चों-बुजुर्गों को भूख लगने के कारण परिवार सोनौर मोड़ के पास एक बंद पड़े ढाबे में रुककर भोजन बनाने लगा। जैसे ही भोजन तैयार हुआ, तभी वहां पीछे बस्ती के बताये जा रहे 20-25 वर्ष आयु वर्ग के 4-5 युवक नशे की हालत में पहुंचे, और गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने कहा कि यह जगह उनकी पार्टी मनाने की है, तुम लोग बिना पूछे कैसे रुक गए। विरोध करने पर युवकों ने पूरा भोजन लात मारकर गिरा दिया।

पीड़ित परिवार ने लोकलज्जा और डर के कारण नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वे बाहरी होने की वजह से चुपचाप वहां से निकल गए और कोई शिकायत नहीं कर पाए।

घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर फैलने के बाद समाजसेवी कमलेश पाठक समेत लोगों ने तीर्थ यात्रियों से की गई मारपीट और भोजन फेंकने की घटना को निंदनीय बताया है। लोगों ने प्रशासन से जांच कर उपद्रव करने वाले युवकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं के बीच प्रशासन की कार्यवाही का इंतजार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button