मध्यप्रदेशसतना

जेल से निकले तीन लखपति बंदीभीमराव अंबेडकर जयंती पर सतना केंद्रीय कारागार से 13 दंडित बंदियों की रिहाई…..


सतना/अमित।
भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सतना के केंद्रीय कारागार से 13 दंडित बंदियों को रिहा किया गया। यह रिहाई जेल मुख्यालय से प्राप्त आदेश और राज्य शासन द्वारा घोषित परिहार योजना के तहत की गई।

जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि रिहा किए गए बंदियों में से तीन बंदी जेल के अंदर परिश्रम कर लखपति बन गए हैं। इनमें अजय उर्फ आपू ने एक लाख रुपये, सत्य नारायण ने एक लाख आठ हजार रुपये तथा बिल्लू उर्फ देवी दयाल ने सबसे अधिक पारिश्रमिक अर्जित किया। यह सभी राशि उन्होंने जेल में काम करके कमाई है।

रिहा हुए बंदियों में सतना जिले के दो, मैहर का एक, पन्ना जिले के दो, छतरपुर के छह, छिंदवाड़ा का एक और अगर मालवा जिले का एक बंदी शामिल हैं।

रिहाई के अवसर पर बंदियों को श्रीफल, अध्यात्म से जुड़ी ‘यथार्थ गीता’, लंच पैकेट, पारिश्रमिक पासबुक एवं रिहाई प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर जेल अधीक्षक ने सभी बंदियों को अपराध से दूर रहने, समाज की मुख्यधारा से जुड़कर जीवन जीने की सलाह दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

रिहाई कार्यक्रम में सतना महापौर योगेश ताम्रकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही जेल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।


Related Articles

Back to top button