देशमध्यप्रदेशसतना

जीतू पटवारी पर FIR के विरोध में सतना में कांग्रेस का प्रदर्शन, DGP के नाम सौंपा ज्ञापन…..


मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध में सतना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस ने इस एफआईआर को राजनीति से प्रेरित बताते हुए तत्काल निरस्त करने की मांग की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कहा कि जीतू पटवारी पर की गई कार्रवाई लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन और विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह एफआईआर वापस नहीं ली गई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

जिला कांग्रेस कमेटी ने पुलिस अधीक्षक को डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रदेश में विपक्षी नेताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। कांग्रेसजन हाथों में तख्तियां लेकर ‘लोकतंत्र बचाओ’ और ‘एफआईआर वापस लो’ जैसे नारे लगाते रहे। इस दौरान सतना शहर कांग्रेस अध्यक्ष मकसूद अहमद, पूर्व विधायक कल्पना वर्मा, संगठन मंत्री प्रदीप समदरिया, रामशंकर पयासी और राजभान सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नेताओं ने कहा कि लोकतांत्रिक आंदोलन करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन सरकार विपक्ष को दबाने के लिए दमनकारी तरीके अपना रही है। कांग्रेस ने कहा कि यदि एफआईआर वापस नहीं हुई तो सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन होगा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुआ।


Related Articles

Back to top button