देशमध्यप्रदेशसतना

जयकारों से गूंजा सतना: रथ खींचने को उमड़े श्रद्धालु, नगर भ्रमण पर निकले पालनहार….


इस्कॉन के तत्वावधान में भव्य रथयात्रा, पुष्पवर्षा, संकीर्तन और आरती से हुआ स्वागत

सतना। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) सतना के तत्वावधान में बुधवार को भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। यात्रा से पूर्व मेघों ने मानो पालनहार का पाद प्रक्षालन कर वातावरण को शीतल किया। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा महारानी की मनोहारी झांकियां सजे-धजे हाइड्रॉलिक रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकलीं। भगवान जगन्नाथ नारायण स्वरूप में, बलभद्र गुरु तत्व के रूप में और सुभद्रा योगमाया शक्ति के रूप में प्रजा का हाल जानने निकले।

जैसे ही रथयात्रा जय स्तंभ चौक से शुरू हुई, श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। स्टेशन रोड, सर्किट हाउस, सिविल लाइन और पन्ना रोड होते हुए इस्कॉन मंदिर प्रांगण तक यात्रा पहुंची। मार्ग में जयकारों, ‘हरे राम हरे कृष्ण’ संकीर्तन और ढोल-मृदंग की थाप से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने रथ खींचने का सौभाग्य पाकर स्वयं को धन्य महसूस किया।

रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा, आरती और प्रसाद वितरण कर भगवान का स्वागत किया। जय स्तंभ चौक पर मुन्ना खेमका, पन्नीलाल चौक पर व्यापारी संघ के मोहित पूरी व नवीन गुप्ता, स्टेशन रोड और सर्किट हाउस पर विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने आरती कर स्वागत किया। वृंदावन से आए संतों के नेतृत्व में संकीर्तन के बीच भक्त भक्ति में लीन होकर नृत्य करते नजर आए।

रथयात्रा महोत्सव की शुरुआत शाम 4 बजे रंगमंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। व्यंकटेश्वर हाई स्कूल की छात्राओं ने भगवान जगन्नाथ पर आधारित मनमोहक संगीत नाटिका व कूचिपुड़ी नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस्कॉन प्रचारक मनोज दुबे अकेला ने बताया कि मंदिर प्रभारी पद्मा माली दास के संयोजन में भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना कर रथ पर विराजमान कराया गया।

रथयात्रा में विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अनुभूति फाउंडेशन सहित अनेक संगठनों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस्कॉन रीजनल सेक्रेटरी प्राणेश्वर दास, डाली बाबा आश्रम के महंत पीयूष दास, पद्ममाली दास, पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी, उत्तम बनर्जी, राम अवतार चमड़िया, मणिकांत महेश्वरी, मनीष तिवारी, कमलजीत सिंह सेठी, हेमचंद्र जायसवाल, लखन लाल केसरवानी, मनोहर सुगानी, योगेश शर्मा, नीता सोनी, हरिओम गुप्ता व मनीषा सिंह समेत शहर की धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक व शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे।

रथयात्रा का समापन इस्कॉन मंदिर में हुआ, जहां भक्तों ने प्रेमपूर्वक भगवान को विदाई दी और अगले वर्ष पुनः दर्शन की कामना की। पूरे आयोजन में श्रद्धा, उत्साह और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।


Related Articles

Back to top button