चित्रकूट में व्यवसायी को धमकाने वाले आरोपी भोलू ठाकुर ने की आत्महत्या।

चित्रकूट में पुरानी लंका तिराहे स्थित वैष्णो गारमेंट्स में दिनदहाड़े कट्टा और माउजर लहराकर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देने वाले मुख्य आरोपी भोलू ठाकुर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
सूत्रों के अनुसार, भोलू ठाकुर लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था, जिससे उसके पिता बेहद परेशान थे। कल देर शाम उन्होंने उसे डांट लगाई थी। पारिवारिक दबाव और डांट से आहत होकर भोलू ने अपने घर में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घबरा गए और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल, चित्रकूट भेजा गया, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।
उक्त मामले में दूसरा आरोपी आदर्श उर्फ रवि पांडेय को पुलिस ने असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं और उससे पूछताछ जारी है।

यह घटना क्षेत्र में अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति और पारिवारिक दबाव के घातक परिणामों को उजागर करती है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों के पास हथियार कहां से आए और वे किस उद्देश्य से व्यवसायी को धमका रहे थे।