देशमध्यप्रदेशसतना

चरणवंदन से कुर्सी मजबूत, अनाज से खजाना भरता रहा अनिल द्विवेदी!

सतना। मैहर स्थित वेयरहाउस शाखा के प्रबंधक अनिल द्विवेदी पर वर्षों से अनाज में हेराफेरी कर भारी भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार वर्ष 2016 से 2025 के बीच अनिल द्विवेदी द्वारा लाखों की कीमत के सरकारी अनाज का कथित रूप से दुरुपयोग किया गया है। यदि निष्पक्ष जांच कराई जाए तो वेयरहाउसिंग के वरिष्ठ अधिकारी ही मामले में एफआईआर दर्ज कराने को मजबूर हो सकते हैं। इस मामले में रेवांचल रोशनी ने वेयरहाउस के प्रबंध संचालक अनुराग वर्मा से भी बात करने का प्रयास किया, लेकिन किसी कारणवश संपर्क नही हो सका।

सच्चाई कुछ ऐसी –
एक बड़े खुलासे के तहत बताया जा रहा है कि बीते वर्षों में करीब 80 हजार क्विंटल सरकारी गेहूं के सड़ने की जानकारी अनिल द्विवेदी ने मुख्यालय को दी थी, जबकि वास्तविकता यह थी कि इस गेहूं के स्टाॅक से ही उनकी सहमति से काफी मात्रा में निजी हाथों में बेचा गया था।

अधिकारियों की जी-हुजूरी में कुर्सी-
प्रशासनिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि अनिल द्विवेदी ने वर्षों तक मुख्यालय के अधिकारियों की कृपा प्राप्त करने के लिए उनके ‘चरण वंदन’ में कोई कसर नहीं छोड़ी और इसी के बल पर वह वर्षों से मैहर जैसे संवेदनशील पद पर बने हुए हैं।

Related Articles

Back to top button