मध्यप्रदेशसतना

गोरखपुर में कैंसर इलाज का नया आयाम, डॉ. संजय माहेश्वरी के नेतृत्व में दुर्लभ सर्जरी सफल…..

अमित मिश्रा/सतना।

गोरखपुर अब कैंसर इलाज के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है। विश्व प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. संजय माहेश्वरी के नेतृत्व में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय (एमजीयू) के महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय में एक दुर्लभ और जटिल रेयर पैरोटिड ग्लैंड कैंसर की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। इस सर्जरी की खासियत यह है कि अब ऐसे जटिल मामलों में मरीजों को मुंबई या अन्य बड़े महानगरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

दक्षिण भारत के कन्याकुमारी निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग मरीज लंबे समय से लार ग्रंथि में दुर्लभ किस्म के कैंसर से पीड़ित थे। कई जगह इलाज कराने के बाद वे नए विश्वास के साथ गोरखपुर पहुंचे। यहां डॉ. माहेश्वरी के नेतृत्व वाली टीम ने तीन घंटे चली जटिल सर्जरी में सुप्राहयाइड ग्लैंड के साथ रेयर पैरोटिड कैंसर को पूरी तरह हटा दिया।ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. सीएम सिन्हा, डॉ. तिवारी, डॉ. नेहा, और ओटी स्टाफ शुभ, दीपक, रवि, रघुराम शामिल रहे। इस सफलता पर एमजीयू के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह और कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने कहा कि यह उपलब्धि दर्शाती है कि महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय की ख्याति अब पूरे देश में फैल रही है।

वर्तमान में एमपी बिरला हॉस्पिटल सतना में पदस्थ डॉ. संजय माहेश्वरी अपनी सटीक निदान क्षमता और कार्यकुशलता के लिए देशभर में जाने जाते हैं। मरीजों के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता और गंभीर बीमारियों की सही पहचान कर तुरंत उपचार शुरू करने की उनकी क्षमता हमेशा चर्चा में रहती है।

डॉ. माहेश्वरी ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से गोरखपुर एक मेडिकल हब के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है। यहां भौगोलिक सीमाओं से परे लोगों का विश्वास बढ़ रहा है और विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

यह सफलता न सिर्फ गोरखपुर के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह साबित करती है कि अब देश के किसी भी कोने के मरीज को बेहतरीन कैंसर इलाज के लिए लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं है। अब गोरखपुर में भी विश्वस्तरीय कैंसर सर्जरी संभव है।

Related Articles

Back to top button