शाहडोल
गर्मी का कहर: शहडोल में दुकान के बाहर खड़ी बाइक में लगी आग…….

शहडोल जिले में गर्मी का असर दिखने लगा है। बुढार थाना क्षेत्र के कोतमा रोड मार्केट में एक दुकान के बाहर खड़ी बाइक अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते पूरी बाइक जलकर खाक हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
गर्मी बढ़ते ही आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी हैं। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर इंस्टूमेंट्स की मदद से आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। यह घटना रिहायशी इलाके में हुई, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
अप्रैल के पहले सप्ताह में ही तापमान में वृद्धि देखी जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में हीटवेव की आशंका जताई जा रही है। बढ़ते तापमान के चलते वाहन चालकों और दुकानदारों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।