मध्यप्रदेशसतना

कोठी, इंजीनियर प्रियंवदा सिंह बनीं राजनीतिक साजिशों का शिकार! राजनीतिक दबाव के चलते जल्द हो सकता है कोठी से ट्रांसफर!

कोठी नगर परिषद में तैनात महिला इंजीनियर प्रियंवदा सिंह इन दिनों राजनीतिक और आंतरिक साजिशों के घेरे में हैं। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने और मांगलिक भवन के लिए किए गए सीमांकन के बाद उनके खिलाफ विरोध की लहर तेज हो गई है।

चर्चा है कि किसी राजनीतिक व्यक्ति के बगल से लगी सरकारी जमीन का सीमांकन करवाने के तुरंत बाद कुछ राजनीतिक चेहरों को फायदा ना मिल पाने के कारण विरोध की पटकथा लिखी गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां मांगलिक भवन प्रस्तावित था, वहां इंजीनियर मैडम ने ईमानदारी से नाप करवाई और जल्द निर्माण के लिए रूपरेखा भी बनाई थी, लेकिन इससे कुछ राजनीतिक चेहरे असहज हो गए।

वही नगर परिषद में लगभग दो दशकों से पदस्थ इंजीनियर द्विवेदी की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि वे किसी भी नए और कड़े अनुशासन वाले इंजीनियर को स्वीकार नहीं करते।

इंजीनियर प्रियंवदा सिंह ने न केवल अतिक्रमण हटाने का कार्य किया, बल्कि गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों को रोकने और कार्यालय में फैली अव्यवस्था पर भी अंकुश लगाने का प्रयास किया। इससे ठेकेदारों और कुछ नेताओं की योजनाएं प्रभावित हुईं, जिससे उन्हें हटाने की कोशिशें शुरू हुईं।

नगर परिषद से जुड़े कर्मचारियों का कहना है कि प्रियंवदा सिंह का स्थानांतरण नहीं हुआ तो धरना और बड़े विरोध की रणनीति बनाई जा रही है। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि एक महिला इंजीनियर होने के कारण भी उन्हें निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वे “मैनेज” नहीं होतीं। सच्चाई के पक्ष में खड़ी यह महिला अफसर अब प्रशासनिक न्याय की प्रतीक्षा में हैं।

हालांकि इस पूरे मामले को तूल देने में किन्हीं पूर्व मंडल अध्यक्ष का नाम आ रहा सामने…..

Related Articles

Back to top button