देशमध्यप्रदेशसतना

कोठी अस्पताल की बदहाल व्यवस्था से मरीज बेहाल, सुधार नहीं तो होगा आंदोलन….

आदित्य मिश्रा।

सतना (कोठी)। जिले के कोठी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिगड़ी व्यवस्था मरीजों के लिए मुसीबत बन गई है। लोग बताते है की चिकित्सकों की लेटलतीफी और बीएमओ सहित जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति से आपातकालीन हालात में भी मरीजों को भटकना पड़ रहा है। प्रसव, दुर्घटना और गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में आक्रोश है।

ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए कोठी अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन चिकित्सकों और स्टाफ की कमी के कारण इलाज में घंटों देरी होती है। मरीजों ने बताया कि अस्पताल में साफ-सफाई की हालत खराब है, शौचालय गंदगी से भरे रहते हैं और कई बार आवश्यक दवाइयां भी समय पर उपलब्ध नहीं होतीं। मशीनें और अन्य सुविधाएं भी अस्पताल में या तो खराब पड़ी हैं या उपलब्ध ही नहीं हैं, जिससे गंभीर स्थिति में मरीजों को निजी अस्पताल या सतना रेफर कर दिया जाता है।

ग्रामीणों ने सीएमएचओ और कलेक्टर से मांग की है कि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाया जाए और जिम्मेदार कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button