मध्यप्रदेशसतना
कट्टा दिखाकर बदमाशों ने 300 लीटर डीजल लूटा, पुलिस ने नहीं लिखी FIR….

कोलगवां थाना क्षेत्र के बाबूपुर में सोमवार तड़के चार बजे डीजल लूट की बड़ी वारदात हुई। आशियाना ढाबे के पास ट्रक क्रमांक बीआर 44 जीए 7959 खड़ा था, जिसे ट्रक ड्राइवर उमाशंकर यादव ने ढाबा मालिक से अनुमति लेकर पार्क किया था। सोते समय पांच बदमाश कार में पहुंचे और गार्ड को कट्टा दिखाकर डराया। फिर ट्रक की टंकी का लॉक तोड़कर करीब 300 लीटर डीजल निकाल लिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद उमाशंकर यादव शिकायत लेकर थाने गया, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी, केवल नाम-पता पूछकर उसे लौटा दिया था। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चार बदमाश डीजल भरते दिख रहे हैं और एक व्यक्ति कार में बैठा है। पुलिस की उदासीनता से पीड़ित पक्ष में नाराजगी है और कार्रवाई की मांग की जा रही है।