यात्री बस और ट्रक में सीधी टक्कर बस के उड़े परखच्चे…

सतना: के सभापुर थाना क्षेत्र में आज भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और यात्री बस की सीधी भिड़ंत हुई है। हादसे में मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई, वही 19 लोग घायल हुए हैं, घटना पिपरी टोला मोड़ के पास की बताई जा रही है।
आज सुबह पंकज ट्रैवल्स की यात्री बस कारी गोही से चलकर सतना की ओर आ रही थी, बस जैसे ही पिपरी टोला मोड़ के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और बस में सवार सभी यात्री बुरी तरह से जख्मी हुए स्थानीय लोगों की मदद से 2 घंटे तक प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें बस में फंसे सभी यात्रियों को निकाला गया सभी घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से नजदीकी बिरसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा गया। घटना में 21 यात्री घायल हुए जिनमें से दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है। वही 19 घायल यात्रियों में छह की हालत गंभीर होने से उन्हें सतना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है, पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच सुरु कर दे है।