ईडी की चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस का सतना में प्रदर्शन….

सतना। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में बुधवार को सतना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। दोपहर 2 बजे बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शन का नेतृत्व सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विपक्ष के प्रमुख नेताओं को परेशान करने के लिए ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। विधायक कुशवाहा ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी से डरकर केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेष की भावना से कार्रवाई कर रही है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।
प्रदर्शन के पश्चात कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम राहुल सिलाडिया को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केंद्र सरकार से ईडी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने 988 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है, जिसके खिलाफ प्रदेशभर में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है।