मध्यप्रदेशसतना

अवैध मांस कारोबार बंद कराने विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल का हस्ताक्षर अभियान…..

सतना। नगर निगम क्षेत्र में अवैध मांस कारोबार के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जन समर्थन जुटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। संगठन ने बताया कि 18 तारीख को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जनभावनाओं और न्यायालय के निर्णय से अवगत कराया जाएगा तथा अवैध दुकानों को बंद कराने की मांग की जाएगी।

जिला मंत्री विपिन सिंह ने कहा कि परिषद अब तक 99 बार ज्ञापन दे चुकी है, यह सौवां ज्ञापन हिंदू पंचायत कर कलेक्टर को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला न्यायालय सतना ने भी जनहित याचिका में अवैध दुकानों को हटाने का निर्णय सुनाया है, लेकिन कार्यवाही नहीं होने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

संगठन ने जिला प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि आस्था और जनभावनाओं के अनुरूप कार्रवाई ही समाज में विश्वास और शांति कायम कर सकती है।

Related Articles

Back to top button